
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
स्नेह-डोर का ये त्यौहार, लाया खुशियों की बरसात,
भाई-बहन के रिश्ते में, भरता ममता की सौगात।
राखी की कोमल डोरी में, दुआओं की रोशनी होती,
भाई का वचन, बहन की आस, बनती जीवन की ज्योति।
फूलों-सी महके रिश्तों की ये, सुगंध अमर हो जाए,
रक्षाबंधन का ये बंधन, हर दिल में सदा समाए।
भाई-बहन का यह अपनापन, जग में सबसे प्यारा,
रहे सदा मुस्कान तुम्हारी, खुशियों का हो सितारा।
राखी के इस पावन पर्व पर, देता हूँ मैं दुआएँ,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
योगेश गहतोड़ी