
सावन के पवित्र महीनें मे बोलती कलम मंच के द्वारा बाबा भोलेनाथ को समर्पित काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिससे साहित्य के प्रति अपने मुल्यों व सनातन संस्कृति को जीवंत रखने के अनूठे प्रयास मे बोलती कलम ने फिर से अपनी प्रतिबद्धता साबित की।।
शिवमय प्रस्तुतियों द्वारा देश भर के कवि कवयित्रियों ने इसमे शिरकत कर कार्यक्रम को सत्संग सा बना दिया।आदरणीय संजय राय साई जी के संचालन मे आदरणीय संदीप शर्मा सरल, देहरादून से आदरणीय पुष्पा पाठक छतरपुर रांची से,आदरणीय कुसुम जी फरीदाबाद हरियाणा से आदरणीय पूनम जी प्रतापनगर उत्तर प्रदेश से ,आदरणीय पूर्णिमा जी,व …….,अन्य साहित्यकारों ने अपने प्रस्तुतियाँ देकर शिव बाबा को अपने ही अंदाज से भक्ति रस मे डुबो दिया।
आदरणीय संजय साई जो बोलती कलम मंच के संस्थापक है का कहना है कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार इस शिवमय संध्या का आयोजन किया जाएगा।
व अपनी संस्कृति व परम्परा को सम्मानित किया जाएगा।
देवाधिदेव महादेव की अर्चना में एक बहुत ही भक्तिपूर्ण, भावपूर्ण, सुन्दर, और आनंदित कर देने वाले आग़ाज़ के लिए बोलती कलम पटल को नमन और संस्थापक महोदय आदरणीय संजय जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।🎉👍