अखिल हिंदी साहित्य सभा का पुरस्कार व सम्मान समारोह 28 सितंबर को हिंदुस्तानी अकादमी में

प्रयागराज |
सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था अखिल हिंदी साहित्य सभा का वार्षिक सम्मान समारोह 28 सितंबर को 11:00 से हिंदुस्तानी अकादमी सभागार कमला नेहरू रोड सिविल लाइन प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता अखिल हिंदी साहित्य सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शीला डोंगरे जी करेगी । इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण जी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि इंदौर के जिला न्यायाधीश माननीय राजकुमार वर्मा जी होंगे इनके साथ साथ श्री प्रमोद बंसल aलायंस क्लब इंटरनेशनल के मंडल अध्यक्ष तथा एमजेएफ लायन उमेश चंद्र कक्कड़ उप मंडल अध्यक्ष लायंस क्लब इंटरनेशनल होंगे ।
उपरोक्त जानकारी अखिल हिंदी साहित्य सभा के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडेय जी ने दी है । डॉक्टर पांडेय ने बताया कि इस वर्ष कुल ९ साहित्यकारों को अखिल हिंदी साहित्य सभा का सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है जिसमें प्रयागराज के डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय को स्वर्गीय माणिक वर्मा स्मृति पुरस्कार में ₹11000
ममता आहार छत्तीसगढ़ को रघुनाथ प्रसाद जाजोदिया इसमें पुरस्कार राशि ₹5000 जगत शर्मा दतिया को स्वर्गीय लाजवंती इसमें उपन्यास विधा का पुरस्कार राशि ₹5000 डॉक्टर विशंभर शुक्ला लखनऊ को जयशंकर प्रसाद कविता का पुरस्कार राशि ₹5000 डॉक्टर कन्हैया साहू अमित भाटापारा छत्तीसगढ़ को संत शिरोमणि कबीर स्मिथ बाल साहित्य पुरस्कार राज ₹5000 श्रद्धा निगम बांदा को मुंशी प्रेमचंद स्मिथ साहित्य पुरस्कार राज ₹5000 श्यामसुंदर पांडे को नामवर सिंह स्मिथ आलोचना पुरस्कार सम्मान राज 5000 रुपए अनिल सिंह चड़क को महादेवी वर्मा इसमें पुरस्कार राज ₹5000 तथा मोहम्मद शाकिर शेख को नागेंद्र सिंह पुरस्कार राज ₹5000 प्रदान की जाएगी | डॉ पांडे ने बताया कि समारोह के दूसरे सत्र में अखिल हिंदी साहित्य सभा एवं साहित्य अंजलि प्रकाशन प्रयागराज की सहयोगी संस्थाओं द्वारा विभिन्न साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा | प्रयागराज के सभी सम्मानित साहित्यकारों कवियों लेखकों से सम्मान समारोह में समय से पहुंचने की अपील की गई है