Uncategorized
Trending

मां तुलजा भवानी साहित्य सृजन महोत्सव

सजा हुआ था अपनापन और स्नेह से साहित्य जगत का द्वार।

गदगद हुआ अंतर्मन,बहुत बहुत आभार ।।

इस पटल पर काव्य धारा से सबके मन हर्षाए।

यह मंच छुपी नई प्रतिभाओं को खोज लाए ।।

भोपाल। एम.डी.वी. समूह के तत्वावधान में मां शारदे साहित्यिक मंच, भोपाल द्वारा ऑनलाइन “मां तुलजा भवानी साहित्य सृजन महोत्सव” का भव्य आयोजन दिनांक 25 सितम्बर 2025, गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर साहित्यकारों को “मां देववासिनि साहित्य साधना सम्मान” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कवयित्री प्रीति भारती “कवयित्री” माधव “भट्ट” ने की। मुख्य अतिथि कवि श्री रामप्रताप खेरवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. ललिता अग्रवाल, वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ. कुमार निर्मल तथा अति वरिष्ठ मार्गदर्शक कवि श्री मुल्कराज आकाश रहे।

आयोजन का संचालन प्रथम सत्र में मोहिनी मैनपुरी तथा द्वितीय सत्र में नीतू धाकड़ “अम्बर” ने किया।
कार्यक्रम की सरस्वती वंदना श्रीमती शशिकला पाण्डेय तथा गणेश वंदना श्रीमती चन्द्रकला शर्मा ने प्रस्तुत की।

संयोजक के रूप में मधुसूदन शर्मा “मिज़ाज” तथा सह संयोजक राजू धाकड़ “सरल” ने महोत्सव को सफल बनाया।

इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े साहित्यकारों ने मां आद्य शक्ति पर आधारित काव्य-पाठ प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से —
भिलाई से श्रीमती शशिकला पाण्डेय, बेमेतरा से श्रीमती चन्द्रकला शर्मा, पटना से मयंक कुमार, छपरा (बिहार) से आदिती राज, मध्यप्रदेश से आरती विश्वकर्मा, कर्नाटक से प्रा. मनिषा नाडगौडा, जोधपुर से सरिता श्रीवास्तव, शोभना कर्ण जी ,हजारीबाग से दिवाकर पाठक, दिल्ली से शालिनी सिंह, गोरखपुर से हिना कौसर, इंदौर से डॉ. आभा गुप्ता, रायबरेली से डॉ. शिवनाथ सिंह,दिनेश कुमार दुबे ,वैशाली रस्तोगी ,विकास खंड सरायपाली से श्रीमती प्रतिभा दिनेश कर,बसना ,महासमुंद से श्रीमती अंजना दिलीप दास,श्रीमती मंजू शकुन खरे ,सहित देशभर से आए 25 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों ने आयोजकों की इस पहल की सराहना की और ऐसे साहित्यिक महोत्सवों को साहित्य साधना के लिए प्रेरणादायी बताया।

श्रीमती प्रतिभा दिनेश कर
विकासखण्ड सरायपाली जिला महासमुंद छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *