
हिंदी दिवस 14 सितम्बर के अवसर पर नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली कर्नाटक इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राम तक्षक द्वारा हिंदी के क्षेत्र में किए गए, अनन्य एवं बहुमूल्य योगदान की सराहना करते हुए, उन्हें अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
रामा तक्षक साझा संसार फाउंडेशन नीदरलैंड्स के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए अनवरत ‘साहित्य का विश्व रंग’, प्रवास मेरा नया जन्म’ एवम् बच्चों के काव्य पाठ, ऑनलाइन आयोजन के माध्यम से विश्वभर में हजारों रचनाकारों को मंच प्रदान किया है। वे नीदरलैंड्स से ‘साहित्य का विश्व रंग’ पत्रिका भी प्रकाशित कर रहे हैं।
साथ ही आप इटालियन और डच भाषा से हिंदी में अनुवाद का कार्य भी कर रहे हैं।
इससे पूर्व उनके उपन्यास हीर हम्मो को राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
आपकी विद्वता, सृजनशीलता और हिंदी भाषा एवं देवनागरी लिपि के प्रचार-प्रसार के प्रति समर्पण
नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
रामा तक्षक को अब तक कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।