कवि नीरज चौधरी “नीर” हुए राष्ट्रीय कवि संगम ,मध्य प्रदेश तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित।

कवि नीरज नीर को ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित काव्य संगोष्ठी में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह 20.7.2025 दिन रविवार को राष्ट्रीय कवि संगम ,मध्य प्रदेश तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा
श्री सुनील बाजपेई जी के माध्यम से इटारसी में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर नीरज चौधरी के द्वारा अपनी स्वरचित रचना “वो जमी कहा से लाऊ” और “विरह की लंबी रात” का काव्य पाठ किया गया। उपस्थित अतिथियों में माननीय डॉ. सीता सरन शर्मा विधानसभा विधायक, इटारसी नर्मदा पुरम ,श्री पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी ,श्री अशोक जमनानी, डॉ मोहन आनंद तिवारी और श्री सुमित ओरछा जी ने उनकी सराहना की गई और दर्शकों ने उनकी कविता को तालिया की गूंज के साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर काव्य संगोष्ठी में पधारे अतिथियों ने नीरज कुमार “नीर” की तुलना कवि गोपालदास नीरज से करते हुए कहा कि नीरज का सम्मान मंचों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा भी किया जाना चाहिए । श्री महेश रायकवार,अंबेश,आदित्य अन्य मित्रों ने सम्मानित होने पर नीरज को नगर इटारसी का गौरव बताया।