
वाणी में मधुरता, मन में उजास है,
सेवा का पथ इनका जीवन-विलास है।
हर दिल से जुड़ते हैं सच्चे प्रेम से,
मिलनसारता इनकी सबसे खास है।
“भारत की बात” से जुड़े जो सच्चे हैं,
न्यूज़ की गरिमा को जो हर दिन रचते हैं।
डिजिटल दुनिया में सत्य की जोत लिए,
हर समाचार को ईमान से बुनते हैं।
परोपकार की धारा जैसे बहती हो,
जहाँ दुख हो, वहाँ आँखें कहती हो।
वो परिश्रम से जो पथ गढ़ते हैं,
वो विजय जी ही हैं, जो कुछ कर जाते हैं।
न सम्मान की चाह, न स्वार्थ की रेखा,
हर कार्य में केवल कर्म की ही देखा।
ऐसे व्यक्तित्व को नमन बारंबार,
जो बन गए सबके दिल का श्रृंगार।
डॉ बीएल सैनी
श्रीमाधोपुर सीकर राजस्थान