
(राष्ट्रीय कवि नीरज चौधरी “नीर” ने किया मान सरोवर साहित्य समिति द्वारा आयोजित चंद्र शेखर आजाद की जयंती के अवसर पर काव्य पाठ )
राष्ट्रीय कवि नीरज चौधरी “नीर” ने
23.7.2025 दिन बुधवार को पत्रकार भवन इटारसी में मान सरोवर साहित्य समिति द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी
में अपनी देश प्रेम की रचना “शर्म के दो आंसू” और “कैसा चल रहा दौर है” से पधारे सभी श्रोताओं और अतिथियों को भाव विभोर किया ।
इस कार्यक्रम के सूत्रधार गीतकार श्री गुलाब भूमकर जी , पत्रकार श्री राजेन्द्र दुबे रहे।
इस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षक श्री महेश रायकवार जी ने नीरज कुमार नीर को सम्मानित कर उनकी कविताओं सराहना की। और नीरज का अभिवादन किया। गीतकार रामकिशोर नाविक जी, कवि आलोक शुक्ल “अनूप” अन्य रचनाकारों ने भी अपनी कविता पाठ किया।