Uncategorized
Trending

आजादी

आजादी का उत्सव
भारतवासियों के लिए एक पावन पर्व है
आजादी का उत्सव।
ज्ञात और अज्ञात क्रांति वीरों को
नमन करने की प्रेरणा देता है यह उत्सव।
यह उत्सव याद दिलाता है उन कठिनाइयों को,
जो पार करके हमें आजादी मिली है।
आजादी प्राप्त करने के इतने वर्षों बाद भी
आजादी का उत्सव अधूरा है,
देश के स्वाभिमान की रक्षा हेतु क्रांतिवीरों ने
जो कठिनाइयां सही,उनकी बातें
नई पीढ़ी को समझाना है।
उन्हें यह भी समझाना है कि इतनी मुश्किलों में
प्राप्त आजादी को अब नहीं खोना है।
आजादी का उत्सव सही मायने में तभी पूर्ण होना है।
सुलेखा चटर्जी, भोपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *