
जश्न-ए-आजादी का पर्व है
हर घर तिरंगा फहराएंगे ।
आजाद भारत का गौरव तिरंगा
चलो ऊंचे गगन में लहराएंगे।
कर शहीदों की शहादत को नमन
शीश अपने हम झुकाएंगे।
शौर्य गाथा उन शहीदों की,
सदा यूं ही हम दोहराएंगे।
करते हैं नमन उन वीरों को,
जो आज भी देश के प्रहरी हैं ।
हर घर तिरंगा अभियान से…
जोश उनका दोगुना करते जाएंगे।
भारत मां के भाल पर,
तिरंगा यूं ही लहराता रहे ।
हो प्रगतिशील देश हमारा,
हर कोशिश हम करते जाएंगे।
:उर्मिला ढौंडियाल ‘उर्मि’
देहरादून (उत्तराखंड)