संस्था पूरब से काव्यांजलि के लाइव प्रसारण में नीरज चौधरी नीर हुए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित

मेरी शायरी मेरे गीत मेरी धड़कन अपनों के बीच लाइव कार्यक्रम सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्य संस्था पूरब से काव्यांजलि के श्री कुंदन वर्मा जी द्वारा 19.08.25
दिन मंगलवार को
आयोजित किया गया
इस संस्था के 176 एपिसोड में इटारसी के नीरज कुमार नीर को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन वैशाली रस्तोगी लखनऊ ने किया। नीरज जी का परिचय देते हुए इन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कवि नीरज चौधरी साहित्य की अलग पहचान है। इस कार्यक्रम मैं नीरज कुमार ने अपनी विभिन्न रचनाओं जैसे (तू बूंद नहीं गागर की, हो राधा रानी के प्राण तुम्ही, बांसुरी से मुझे रिझाएं ) एवं अन्य मुक्तकों के माध्यम से श्रोताओं के साथ साथ कार्यक्रम में उपस्थित संचालक महोदय,वरिष्ठ कवियों का मन मोह लिया
संचालक वर्मा जी ने कार्यक्रम की समाप्ति में कहां की नीरज नीर के पास कविताओ, सुंदर रचनाओं का भंडार है
यह कार्यक्रम युटुब, फेसबुक अन्य ऑनलाइन माध्यमों द्वारा लाइव प्रसारण रहा।आमंत्रित कविगणों मे बद्रीनाथ विश्वकर्मा गोरखपुर, सविता वर्मा, मयंक कुमार आदि उपस्थित रहे।