Uncategorized
Trending

श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर में श्री गायत्री महायज्ञ

ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यम भर्गों देवस्य धीमहि धियो योन: प्रचोदयात।

कल रविवार दिनांक 24 अगस्त 2025 को श्री जन कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, सैनिक नगर, लखनऊ में विश्व कल्याण हेतु गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। यह यज्ञ गायत्री परिवार, शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में श्री जितेंद्र सिंह जी, सैनिक नगर, श्री घनश्याम त्रिपाठी जी, रजनी खंड व डॉक्टर वीरेंद्र यादव, (SGPGI), रजनी खंड के द्वारा पूरे विधि विधान से संपन्न कराया गया l यज्ञ के दौरान अध्यात्म के वैज्ञानिक स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए पूजा पाठ, भक्ति और कर्मकांड के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुये व्याख्या की गई व कर्मकांड के वैज्ञानिक पक्ष को सबके सामने प्रस्तुत किया गया l यज्ञ के मुख्य यजमान कर्नल रवि सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी सिंह सपरिवार उपस्थित रहे और उपस्थित लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया l इस आयोजन में डाक्टर कर्नल आदि शंकर मिश्र साहब अध्यक्ष, श्री जन कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, अपनी संपूर्ण समित के सदस्यों के साथ मौजूद रहे और इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य किरदार निभाया l मैं कैप्टन डी डी सिंह, उपाध्यक्ष मंदिर समिति, जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, आप सबको इस कार्यक्रम मैं अपना बहुमूल्य समय निकालकर आने के लिए और आशीर्वाद देने के लिए कृतज्ञ हूं l मैं पंडित बृजेश कुमार मिश्र जी, जो मंदिर के आचार्य हैं, उनको भी मेरी बेटी एवं दामाद को आशीर्वाद देने के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूँ।
ॐ जय श्री गायत्री माता, जयति जय गायत्री माता, सत मारग पर हमें चलाओ, जो है सुख दाता।
सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।
कैप्टेन धर्म देव सिंह, सैनिक नगर (उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *