Uncategorized
Trending

हरितालिका तीज (सुहागन)

कर सोलह श्रृंगार सुहागन
चाल चले मतवारी।
हरी हरी चूड़ियां पहने हाथों में
झूमे हरितालिका तीज पर सब नारी।

कुमकुम माथे पर और
मांग सिंदूर सजाती।
पहने हरवा, कंगन, झुमके,
मेहंदी अपने हाथ रचातीं।

कर अखंड सौभाग्य का व्रत
मां गौरा और शंकर जी को मनाती।
करती पूजन, अर्चन उनका
पूजा का थाल सजाती।

करतीं पति की लंबी आयु की कामना
सुहागिनें मिलकर मंगल गीत गाती।
शिव पार्वती के पुर्नमिलन की कथा
एक दूजे को सब मिलकर सुनाती।

…✍️ उर्मिला ढौंडियाल ‘उर्मि’
Insta ID- urmi_ ki_ kalam_se

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *