दिव्य गंगा महोत्सव के मंच पर दिव्या गंगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का हुआ सम्मान

हरिद्वार। दिव्य गंगा सेवा मिशन एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गंगा महोत्सव के मंच पर दिव्य गंगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना तथा बिहार के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को मेडल प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दिव्य गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक केशव पांडे ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस उत्साह से आप सभी ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया है वह सराहनीय है भविष्य में भी हम ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे।
पुरस्कृत प्रतिभागियों में नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर हरिद्वार से कु. बिंदिया कु. कीर्ती कु. मानसी, शिक्षा राज इंटर कॉलेज सुलतानपुर हरिद्वार से अनु सैनी, तनु सैनी, वंशिका, मनीष कुमार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेलना से मानवी पवार, वंशिका, खुशी ,जूनियर हाई स्कूल मितौली संभल से सुमित कुमार, कु. अलशिफा कु. मूबिशा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संभल से स्वास्तिक, शुभ अग्रवाल, राघव बंसल, जूनियर हाई स्कूल भवानीपुर से मनीषा, नेहा, हिमांशु,हुश्न जहां, पूजा, हिमांशी, गौरी शर्मा, जाने आलम उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक जहांगीराबाद धामपुर बिजनौर से रिहान, रिया कुमारी, समीक्षा, प्रियांशी, सनराइज इंटरनेशनल स्कूल राजापुर मडियाहू जौनपुर से प्रियम शुक्ला, आर्यन जायसवाल, श्रेया, सरोज, यशस्वी त्रिपाठी, हरि शुक्ला आदि मुख्य रहे।