
झरनों की तरह बहा करो,
नित वर्तमान में जिया करो।
कल-कल सी ध्वनि लेकर,
तुम पल-पल ऊंचा उठा करो।
इठलाओ तुम उच्च शिखर पर,
पर्वत जैसे मजबूत बनों।
नदियों से बहते हुये,
समुद्र की लहरों में मिलों।
झरनों की तरह बहा करो,
नित वर्तमान में जिया करो।
नीतू धाकड़ अम्बर नरसिंहगढ़ मध्यप्रदेश