डॉ.नीरज कुमार “नीर” ने निवास पर बनाई गई युग निर्माता भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की जयंती

अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ नीरज कुमार “नीर” के निवास E7 sector 9 एलजी कॉलोनी इटारसी
में 10.09.2025 दिन बुधवार को
आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेन्दु हरिश्चन्द्र / जन्म दिवस –
कार्यक्रम मनाया गया।
इस आयोजन में नीरज चौधरी ने
अपनी रचना ” दिख रहा कोई और है”
का पाठ किया। केशव कल्चर संस्था
की दीप्ति शुक्ला ने अपनी आभासी रूप से अपनी उपस्थित दर्ज की।
मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बालकृष्ण मालवीय (प्राचार्य)ने बताया कि भारतेंदु हरिश्चंद्र का जन्म 9 सितम्बर, 1850 को हुआ काशी में हुआ था।
हिन्दी साहित्य के माध्यम से नवजागरण का शंखनाद करने के कारण वे साहित्य निर्माण करने में सफल हुए, जिससे उन्हें युग-निर्माता कहा जाता है।पण्डित रामेश्वर दत्त व्यास ने उन्हें ‘भारतेन्दु’की उपाधि से विभूषित किया।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित कवियत्री
श्रीमती विमला चौधरी, भजन गायक श्री जस्सी भगत,वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र राजवंशी” दबंग” अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।