Uncategorized
Trending

माता का भजन

तर्ज…..तेरा मेरा प्यार अमर

माँ तेरा आशीर्वाद अमर,
भक्तों का है विश्वास अमर।

सारा जग है तेरी शरण,
तेरे बिना है ,अधूरा जीवन

दुख और संकट जो भी आए,
तेरी शरण में टिक न पाए ।
जय जय अम्बे जगदम्बे,
तेरी महिमा है अति न्यारी।।

मां तेरा आशीर्वाद अमर
भक्तों का है विश्वास अमर,,,,

संकट हरती दीन दुखी के
तू ही है भवसागर का रूप
भक्तों के मन भाए तेरी सूरत
शक्ति धैर्य करुणा की मूरत
माँ तू है सबसे न्यारी।
तू है जगत की पालनहारी

मां तेरा आशीर्वाद अमर
भक्तों का विश्वास अमर,,,

तेरी शरण में आए हम
तुझको शीश नवाएं हम
तेरे बिना , सुना जीवन
तुझसे है जीवन,,,, की,,, सरगम

मां तेरा आशीर्वाद अमर
भक्तों का विश्वास अमर,,,

तेरी महिमा जो गाए
कष्टों से मुक्ति पाए
आशीष पाऊं मैया तेरी
झोली भर दो मैया मेरी

जय जय अम्बे जगदम्बे,
तेरी महिमा अति न्यारी ।

संकट हरती दीन दुखी के
तू ही है भवसागर का रूप।
माँ तेरा आशीर्वाद अमर,
भक्तों का है विश्वास अमर।

प्रतिभा दिनेश कर
विकासखंड सरायपाली
महासमुंद छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *