Uncategorized
Trending

प्रथम ‘साझा संसार अंतर्राष्ट्रीय सम्मान’ संतोष चौबे को दिया जायेगा

साझा संसार फाउंडेशन टीम की बैठक 27 जुलाई को ऑनलाइन, साझा संसार फाऊण्डेशन के अध्यक्ष, रामा तक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में नीदरलैंड्स से विश्वास दुबे, शिवांगी शुक्ला, मनीष पाण्डेय, आशीष कपूर, स्विट्जरलैंड से हर्षिता वाजपेयी, अमेरिका से विनीता तिवारी और भारत से राजेन्द्र शर्मा ने भाग लिया।

इस ऑनलाइन बैठक में हिंदी भाषा, साहित्य, संस्कृति एवं कला के उन्नयन हेतु उल्लेखनीय एवम् सर्वोत्तम योगदान के आधार पर, प्रथम ‘साझा संसार अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, दिए जाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।

इस निर्णय के आधार पर, साझा संसार फाऊण्डेशन द्वारा प्रथम ‘साझा संसार अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान’ वर्ष 2025, रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के कुलाधिपति, विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के निदेशक, वनमाली सृजनपीठ के संस्थापक व वनमाली कथा के प्रधान सम्पादक श्री संतोष चौबे को प्रदान किये जाने की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *