
न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ सरगम म्यूजिक कॉलेज, रोटरी क्लब
इटारसी द्वारा कल्चुरी भवन, न्यू गरीबी लाइन में 31 जुलाई 2025 को दिन गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम एक शाम रफी, किशोर, मुकेश ,लता के नाम
में जाने माने गीतकारों के बीच इटारसी शहर के उभरते हुए सितारे राष्ट्रीय कवि नीरज चौधरी “नीर” ने भी शिरकत की
उन्होंने इस आयोजन में अपनी नज़्म “मर्सिया मेरे नाम का वो पढ़ने लगे हैं” की चंद पंक्तियों में ही अतिथियों और श्रोताओं को मोहित कर दिया। इस शानदार आयोजन के सूत्रधार सरगम म्यूजिक कॉलेज के जितेंद्र राजवंशी सर जो राष्ट्रीय सचिव (संगठन) न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ दबंग समाचार पत्रकार भी हैं, गीतकार मशहूर भजन गायक श्री जस्सी भगत जी रहे।
कार्यक्रम में पधारे अतिथि एडवोकेट रमेश के.साहू, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री दीपक जैन, सचिव श्री देवेंद्र गोयल, श्री डी.एल. शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ, श्री दिनेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ आदि वरिष्ठ जनों ने कवि नीरज को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।पत्रकार श्री विनय मालवीय , जस्सी भगत जी ने बताया कि नीरज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रचना पाठ करते हुए जल्द ही नजर आएंगे। नीरज ने आयोजन समिति एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि वे ऐसे ही सफल आयोजन करते रहे।
शिक्षक श्री विनय कुमार सोनिया, श्री महेश रायकवार, श्री ओ.पी.तिवारी,
श्री विनोद दुबे आदि ने मंच पर नीरज चौधरी का पुष्पहारों से विशेष स्वागत किया। उनके मित्र मनीष गौर,कवि आलोक शुक्ल “अनूप” ,हनीफ खान ने नीरज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।