Uncategorized
Trending

श्री गणेशाय नमः !



शुभ संवत् २०८२ श्रावणमास पूर्णिमा के अवसर पर श्रावणी पूर्णिमा तथा रक्षाबंधन के पर्व दिनांक 9 अगस्त 2025 दिन शनिवार प्रातःकाल 11:30 से 2:00 तक—
🌿🌿🌿
स्थान– नवोदय नगर {निकट} द ऑक्सफोर्ड स्कूल

भेज रहा हूँ नेह निमंत्रण,
प्रियवर तुम्हें बुलाने को ।
हे मानस के राजहंस तूँ
भूल न जाना आने को ।।
यद्यपि होगा कष्ट आपको
मम् कुटिया पर आचने से,
तदपि बनेंगे बड़भागी हम,
दर्शन आपका पाने से ।।
उपरोक्त अवसर पर सनातन धर्म में उपनयन अर्थात जनेऊ धारण करने वाले बंधुगण का आवाहन करता हूँ ।।
श्रावणी पूर्णिमा तथा रक्षाबंधन के अवसर पर आप सभी बंधु एक दूसरे को रक्षा बाँधेंगे एक दूसरे से परिचय करेंगे और उपनयन धारण करेंगे ।।
यह कार्यक्रम एक परिचयात्मक कार्यक्रम होगा ।।
अतः सनातन धर्म की मर्यादा एवं गौरव हेतु आपका आगमन प्रार्थनीय है ।।
🚩 संयोजन —
पं. बलराम शरण शुक्ल नवोदय नगर ।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
ज्ञातव्य— इस कार्यक्रम में आपका परामर्श अपेक्षित है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *