Uncategorized
Trending

तुलसी जयन्ती

तुलसी जयन्ती एवम् “काव्यायनी” की 42वीं वर्षगाँठ पर “तुलसी साहित्य अकादमी” वाराणसी-शाखा एवं “वरुणोत्तरा” साहित्यक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. चन्द्र भाल श्रीवास्तव ‘सुकुमार’जी (पूर्व जनपद न्यायाधीश) के वीडीए कालोनी, बड़ा लालपुर स्थित आवास पर एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश के ख्यातिलब्ध कवि सर्वश्री डॉ. चन्द्र भाल ‘सुकुमार’, पं. आलोक द्विवेदी, कंचन सिंह ‘परिहार’ बुद्ध देव तिवारी, कुमार महेंद्र आदि ने अपनी विभिन्न विधा की रचनाओं से वातावरण को रससिक्त कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ब्रह्म देव चतुर्वेदी के साथ कवियों ने तथा सर्वश्री संजय सिंह, डा. ओम प्रकाश धर द्विवेदी,डा. गणेश लाल मेहता, डा. महेन्द्र राय, शशि कांत सिंह,कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव, जगत नारायण सिंह, अशोक दुबे आदि गणमान्प विद्वानों ने तुलसीदासजी तथा प्रभु श्रीराम का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध समाज सेवक डा. महेन्द्र प्रताप सिंह ने तथा उसका सफल संचालन श्री बुद्ध देव तिवारी ने किया। अन्त में काव्यायनी की अध्यक्षा डा. श्रीमती लीला श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *