
शीर्षक -मित्रता दिवस
रोते हुए का सहारा है दोस्तों की दोस्ती
गिरते को उठा ले जो वो हाथ है दोस्ती
ग़लत राह जाने से रोके वो फिक्र है दोस्ती
अकेले पन के आंसुओं का वो सहारा है दोस्ती
खुले दिल से बातें जो सुने वो किताब है दोस्ती
लड़ना झगड़ना रुठना मनाना वो प्यार है दोस्ती
खुशियों से भरा चमन है दोस्ती
दोस्तों की जेब अपना एटीएम है दोस्ती
बेफिक्री का आलम है दोस्ती
हर परेशानी में इलाज है दोस्ती
हर ज़ख्म में मरहम है दोस्ती
भगवान से मिला नायाब तोहफा है दोस्ती
बचपन में जो हुई बड़ी प्यारी है दोस्ती
प्रिया काम्बोज प्रिया