
सूर्योदय संकेत है जागृति का,
सूर्यास्त संकेत है विश्राम का,
संकेत है हरि नाम का।
विस्मृति हुई जो हर प्रहर,
स्मृति का संदेश है।
माटी की काया को
माटी में मिलना ही है,
यही यथार्थ है सूर्यास्त का।
सूर्यास्त संकेत है विश्राम का,
संकेत है हरि नाम का।
सूर्योदय संकेत है जागृति का,
सूर्यास्त संकेत है विश्राम का।
सूर्योदय संकेत है जागृति का।।
संध्या दीक्षित