
मानद उपाधि(डॉक्टरेट) – साहित्य भूषण से विभूषित
देव भूमि उत्तराखण्ड हरिद्वार के प्राचीनतम स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान के काँगड़ी के ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण परिसर में गंगा सेवा मिशन द्वारा 31 अगस्त -2025 को दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्री नीरज चौधरी को ,उप कुलपति के द्वारा प्रदान की गई मानद उपाधि डॉक्टरेट साहित्य भूषण से सम्मानित करना रहा जिसकी प्रशंसा बातों शब्दों मे सम्भव है हीं नहीं।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता स्वामी रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ शिशिर पांडेय एवं उत्तराखंड आयुष विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ अरुण त्रिपाठी जी द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया विशिष्ट अतिथि एवं अति विशिष्ट के रूप मे स्वामी आशुतोष जी महाराज गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंशा देवी मंदिर के मुखिया महेश जी , ललित सक्सेना नई दिल्ली कि गरिमामय उपस्थिति मे किया गया!
दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक डाॅ.श्री शिवेश्वर पाण्डेय, मंचाशीन गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथि, नीरज के वर्तमान तथा शानदार भविष्य क़े लिए बेहद प्रभावी आशीष वचन कहे।
विद्वत कवियों के बीच कवि नीरज द्वारा अपनी बेहतरीन रचनाओं के साथ प्रस्तुति दी गई।
इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय कवि नीरज चौधरी नीर की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया श्रोता बरवस तालियों कि गड़गड़ाहट के बीच निरंतर बोलते वाह वाह क़्या बात लाजवाब शानदार आयोजन अविस्मरणीय अतुलनीय रहा।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के संचालन मनीष श्रीवास्तव एवं सीमा मंजरी शर्मा के द्वारा किया गया।
जबकि मंच पर मुख्य अतिथि के रुप में विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपनिदेशक सूचना अर्चना जी, सब रजिस्ट्रार आईआईटी रुड़की महावीर सिंह वीर, दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक डाॅ.शिवेश्वर पाण्डेय, शिक्षाविद सीमा चौहान आदि उपस्थित रहे.