Uncategorized
Trending

डॉ.कृष्ण कान्त भट्ट , विश्व हिन्दी रत्न से सम्मानित


     

लुंबिनी, नेपाल 14 सितम्बर 2025
हिन्दी दिवस के अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता का लुंबिनी नेपाल में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सेन्ट विन्सेंट पल्लोटि कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डां . कृष्ण कान्त भट्ट को, उनकी कविता की उत्कृष्टता के आधार पर विश्व हिन्दी रत्न मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ।

अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में विश्व के अनेक देशों के हिन्दी प्रेमी कवियों एवं साहित्यकारों ने आनलाइन माध्यम से भाग लिया । संस्था के अध्यक्ष आनन्दगिरि मायालु ने कहा कि सभी साहित्यकारों ने अच्छा प्रर्दशन करने का प्रयास किया ।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य, विश्व में हिन्दी भाषा को विश्व भाषा के रूप में स्थान दिलवाना, हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार को देश विदेश के लेखकों तक पहुंचा कर उन्हें प्रोत्साहित करना ।

लेखक व साहित्यकार डॉ.कृष्ण कान्त भट्ट के 20 साझा काव्य संकलन प्रकाशित हो चुके है । साहित्य के क्षेत्र में अनेक सम्मानपत्रों से सम्मानित किया गया है। डां . भट्ट की सैकड़ों रचनाएं देश – विदेश की विभिन्न पत्रिकाओं एवं समाचारपत्रों में प्रकाशित हो चुकी है । साहित्य सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था के अध्यक्ष ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ दी ।

शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित, ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में सहभागी सभी रचनाकारों को बधाई देते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने कहा – वर्तमान में हिन्दी के विकास को और अधिक मजबूती से आगे बढाने की आवश्यकता है , उसी कड़ी में यह प्रतियोगिता एक प्रयास है। इस प्रतियोगिता में भारत के साथ विश्व के अनेक देशों के महिला पुरुष लेखकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो खुशी की बात है। हजारों कविताओं में से उत्तम 265 कविताओं का चुनाव करना एक कठिन कार्य है ,फिर भी उत्तरदायित्व को, कसौटी के साथ पूरा करना हमारा कर्तव्य है ।

संस्था द्वारा सम्मानित किए जाने पर डॉ० कृष्ण कान्त भट्ट को देश विदेश से सभी इष्ट मित्रों ने बधाई तथा शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *