
हिन्दी का बचा मात्र अवशेष
हिन्दी दिवस पर विशेष कविता
शब्दों कि बहती सरिता
हिन्दी हिन्दी है एहसास
हिन्दी है आपका और मैरा विश्वास
हिन्दी को है साहित्यकारों से आश
हिन्दी है उच्च कोटि कि भाषा
हिन्दी है भारत मां कि अभिलाषा
आओ हिन्दी को आने वाली पीढ़ी को हिन्दी की पढ़ाई
अभी तो अपनी हिंदी राष्ट्रभाषा बनाने कि लडे लडाई
ताकि भारत मां बचा रहे स्वाभिमान
आप सभी का एहसानमंद रहेगा हिन्दुस्तान
गोपाल जाटव विद्रोही खडावदा तह गरोठ जिला.मन्दसौर म. प्र