Uncategorized
Trending

स्वतंत्रता सेनानी राम हर्षसिंह की अमर गाथा को पुस्तक में संजोएंगे डॉ. अभिषेक कुमार

आजमगढ़, 12 अगस्त 2025: स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत राम हर्षसिंह की अमर गौरव गाथा को साहित्यकार व विचारक डॉ. अभिषेक कुमार जल्द ही पुस्तक ‘वतन के वास्ते: रामहर्ष सिंह’ के माध्यम से आधुनिक समाज के सामने प्रस्तुत करेंगे। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पल्हना ब्लॉक अंतर्गत ओघानी ग्राम निवासी स्वतंत्रता सेनानी राम हर्षसिंह के जीवन और उनके अतुलनीय योगदान को उजागर करने के लिए डॉ. कुमार ने गहन शोध शुरू किया है।

बीते 03 अगस्त को साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार ने ओघानी गांव का दौरा किया था, जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी की जीवित धर्मपत्नी श्रीमती देवमती देवी, उनके पुत्र श्री शांतिभूषण सिंह (नाइजीरिया निवासी), डॉ. शशिभूषण सिंह, श्री इंद्रभूषण सिंह, श्री योगेश सिंह व अन्य परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राम हर्षसिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, उनके त्याग और बलिदान की कहानियों को विस्तार से जाना तथा समझा। यह सभी जानकारी उनकी आगामी पुस्तक में कलमबद्ध की जाएगी।

डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा, “राम हर्षसिंह जैसे वीर सपूतों की गाथा को सहेजना न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि यह नई पीढ़ी को उनके बलिदान और देशभक्ति से प्रेरित करने का माध्यम भी बनेगा।” उनकी यह पुस्तक स्वतंत्रता संग्राम के अनकहे नायकों को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *