
करके स्वतंत्रता का सम्मान भविष्य की पहचान बनें ।
आओ अमर स्वतंत्रता सेनानियों का हम गुणगान करें।
मत भूलो कड़े संघर्षों के बाद स्वतंत्रता हमने पाई है ।
इसके खातिर गई वीरों ने अपनी जान गंवाई है।
बलिदान उन अमर शहीदों का व्यर्थ ना हम जाने देंगे।
करते हैं संकल्प सुरक्षा का हम इस पर आंच न आने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस का इतिहास हर भारतीयों के दिल में,
गर्व और सम्मान की भावना जागृत करता है।
देता प्रेरणा भाईचारे और विकासोन्मुखी होने की
अपनी कर्तव्य के प्रति हमें सचेत भी करता है।
स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व हमें
स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग की याद दिलाता है ।
वसुधैव कुटुम्बकुम की संस्कृति हमारी
एकता और भाईचारे का पाठ पढ़ाता है।
उर्मिला ढौंडियाल ‘उर्मि’
देहरादून (उत्तराखंड)