कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर परराष्ट्रीय कवि नीरज कुमार नीर ने अपनी कविता के माध्यम से काव्य सुमन अर्पित किए.

बोलती कलम मंच के माध्यम से श्री संजय राय जी “साईं “के तत्वाधान में दिनांक:-16/08/2025
दिन – शनिवार, विषय – मुरली वाले के नाम विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन बनारस में किया गया। जिसमें इटारसी शहर के जाने माने नाम बन रहे राष्ट्रीय कवि नीरज चौधरी “नीर” ने आभासी रूप से अपनी कृष्ण भक्ति रंग में भीगी रचनाएं मेरी पुकार, बंशी से मुझे रिझाए, तुम कृष्ण कभी बन जाना की प्रस्तुति देते हुए कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पर भगवान श्री कृष्ण को अपने काव्य भक्ति रूपी पुष्प अर्पित किए।
अन्य वरिष्ठ कवियों ने भी इस भव्य कार्यक्रम में भाग लिया।।
नीरज कुमार जी ने वाराणसी के अति वरिष्ठ साहित्यकार “बोलती कलम” के श्री संजय राय जी को सादर नमन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की
शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। संजय राय जी द्वारा नीरज चौधरी को अपने 14 सितंबर हिंदी दिवस पर बनारस में संपन्न होने जा रहे हैं बोलती कलम के विराट कवि सम्मेलन में विशेष रूप से वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान से सम्मानित करने ,रचना पाठ के हेतु आमंत्रित किया गया।