Uncategorized
Trending

श्री जन कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, सैनिक नगर में श्री बाल कृष्ण की छठी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा

लखनऊ स्थित सैनिक नगर, राय बरेली रोड के श्री जन कल्याणेश्वर मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य बालकृष्ण की छठी के पावन अवसर पर 21 अगस्त, बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं उसके पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया।

डा. कर्नल आदि शंकर मिश्र के अनुसार मंदिर के आचार्य पंडित ब्रजेश कुमार मिश्र तथा समिति के अध्यक्ष ने सायं 4:30 बजे बाल कृष्ण (लड्डू गोपाल) की पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर समिति के सदस्यों को गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राक्ष मालाएँ पहनाईं।
समिति के अध्यक्ष ने श्री नीरज पांडेय व उनके साथी कलाकारों को अँगवस्त्र और पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया। श्री नीरज पांडेय और साथी कलाकारों ने भजन संध्या में एकत्र निवासियों के समक्ष 5 बजे से सात बजे तक श्री कृष्ण लीला पर आधारित मनोहर गीत व भजन प्रस्तुत किए।

तत्पश्चात श्री आकाश जी के कलाकारों ने राधा रानी व श्री कृष्ण के वेष में उनकी भक्ति प्रेम पर आधारित लीला के सुंदर दृश्य प्रस्तुत करते हुए मनोहर नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. कर्नल मिश्र ने उपस्थित महिलाओं, निवासियों और बच्चों समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े सभी कलाकारों को कार्यक्रम की सफलता के लिये सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और उपस्थित जन समुदाय से भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया। इस तरह यह आयोजन रात दस बजे तक समापन किया गया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी, कालोनी के सैकड़ों निवासी, महिलायें, बच्चे समारोह में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *