Uncategorized
Trending

दर्शन


भगवत पूजन तुम करो ,
तुम्हारी पूजन मैं करूॅं ।
भगवत दर्शन हो तुम्हें ,
तुम्हारा दर्शन मैं करूॅं ।।
तुम जाओ नित्य मंदिर ,
मैं तेरे मन झाॅंका करूॅं ।
तेरे मन प्रभु दर्शन पाऊॅं ,
मन में ये ऑंका करूॅं ।।
जो पद जाए मंदिर में ,
पद वापसी पखारा करूॅं ।
तेरे मन बहे जो भाव ,
पावन मन स्वीकारा करूॅं ।।
जाते आते मन पावन हो ,
मैं तुझमें प्रभु पाया करूॅं ।
तुम पाओ प्रभु को मंदिर ,
मैं नित्य ये निभाया करूॅं ।।

अरुण दिव्यांश
छपरा सारण
बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *