Uncategorized
Trending

धरती का स्वर्ग नेपाल – परमपूज्य गुरुदेव महाराजश्री का आध्यात्मिक प्रवास

अमेठी।
परमपूज्य गुरुदेव महाराजश्री, श्रीनिम्बार्काचार्य विद्यावारिधि “अतुल कुमार मिश्र जी महाराज”, जगद्गुरु निम्बार्काचार्य परंपरा के अधिष्ठाता, श्रीनिम्बार्क सेवासंस्थान अमेठी विश्व परिवार के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण एवं गोपनीय यात्रा संपन्न हुई।

यह भव्य यात्रा महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्याधाम से प्रारंभ होकर नेपाल की राजधानी काठमांडू तक संपन्न हुई। इस अवसर पर गुरुदेव महाराजश्री ने नेपाल के विभिन्न आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभाग किया।

विशेष रूप से, गुरुदेव महाराजश्री को गण्डकी नदी का पावन दर्शन एवं श्रीश्यामसुन्दर भगवान सालिग्राम की उत्पत्ति स्थल का दिव्य दर्शन प्राप्त हुआ। यह अवसर श्रीनिम्बार्क सेवासंस्थान अमेठी एवं नेपाल के भक्तजनों के लिए अत्यंत मंगलमय रहा।

इस आध्यात्मिक यात्रा ने भारत-नेपाल की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक एकता को और भी सुदृढ़ किया।

श्रीनिम्बार्क सेवासंस्थान, अमेठी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *