
राधे राग साहित्य संस्थान और आर आर पब्लिकेशन जयपुर राजस्थान द्वारा लेखन प्रतियोगिता को मूल रूप
अध्यक्ष महेश कुमार बारेठ जी,
संस्थापिका कु.जगत जननी के द्वारा ही संभव हुआ। इस प्रतियोगिता में करीब 68 साहित्यकारों ने अलग-अलग राज्यों से हिस्सा लिया था। किंतु प्रथम स्थान एवं प्रतियोगिता राशि 11000 रुपए पाने का सौभाग्य डॉ .नीरज चौधरी नीर इटारसी मध्य प्रदेश को प्राप्त हुआ। यह प्रतियोगिता जन्माष्टमी से 31 सितंबर तक रही परिणाम शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर 5 सितंबर 2025 को मंच द्वारा घोषित किया गया इसके विजेता डॉ .नीरज चौधरी रहे। उनकी रचना
(“निर्मल नीर”) ने सभी सदस्यों का मन मोह लिया । निर्णायक मंडल द्वारा उनकी स्वरचित रचना की व्याख्या की गई जिसके कुछ अंश इस प्रकार है
प्रथम स्थान विजेता
🥇नीरज चौधरी “नीर”(“निर्मल नीर”)
काव्यगत विशेषताएँ – “
- भावपक्ष (Content & Emotions)
रचना में प्रेम और आत्मीयता का मार्मिक चित्रण है।
प्रिय के प्रति समर्पण, उसे श्रृंगार और जीवन की सुंदर उपमाओं में बाँधने का प्रयास किया गया है।
काव्य में नायिका के दर्द और नायक की उपस्थिति से मिलने वाले सहारे का भाव प्रमुख है।
उनके शुभचिंतको ने उन्हें बधाई दी विशेष सम्मान,शुभकामना केशव कल्चर की संस्थापिका दीप्ति शुक्ला ने मंच पर प्रस्तुत की।
धन्यवाद निर्णायक मंडल
डॉ महेश बारेठ,, आदरणीया जगत जननी,, डॉ प्रीती द्विवेदी,, कवि अमर देव ,, विजय मीणा।