Uncategorized
Trending

बोलती कलम साहित्यिक संस्था का प्रथम वार्षिकोत्सव

Press note( प्रेस विज्ञप्ति)

बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से
बोलती कलम साहित्यिक संस्था का प्रथम वार्षिकोत्सव राजकीय पुस्तकालय, वराणसी में ‘तेरा तुझको अर्पण ‘की भावना से अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बोलती कलम संस्था के संस्थापक,ऊर्जावान, कर्मठ,दृढ़निश्चयी और आनलाइन कार्यक्रमों के कुशल संचालन आ०श्री संजय राय “साईं “जी ने बोलती कलम पटल के इस प्रथम वार्षिकोत्सव को हिंदी साहित्य सेवा और हिंदी दिवस को समर्पित किया ।आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा पाठक जी ने की व विशेष अतिथि के रूप में आo राम सुधीर सिंह, आo डॉo चंद्रभाल सुकुमार, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व न्यायाधीश
मुंबई,आo आरoडीoगौतम “विनम्र”, आo बुद्ध देव तिवारी, आo कंचन सिंह परिहार,आo संदीप शर्मा “सरल” आदि की गरिममय उपस्थिति ने मंच को गौरवान्वित किया ।आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” जी के मंगलाचरण और वैदिक मंत्रो से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

श्री संजय राय “साई” जी ने बहुत ही गर्मजोशी से अतिथियों का स्वागत किया ।सभागार में उपस्थित हिंदी सेवा से जुड़े गुणी साहित्यकारों ,प्रबुद्ध जनों और महनीय विभूतियों को बोलती कलम पटल पर गत वर्ष आयोजित किए गए साहित्यिक,सांस्कृतिक और नवीनतम कार्यक्रमों से तथा बोलती कलम के एक वर्ष के शानदार सफर से अवगत कराया गया ।कवियों का संगम,पॉडकास्ट,मनन से मानस, अपने राम, कथाकारिता ,जुगलबंदी ,दो मंचों के कलमकारों का समागम और राष्ट्रीय,सामाजिक और विशेष दिवसों पर किए गए विविध कार्यक्रमों के प्रतिभागी और सहभागी साहित्यकारों की उपस्थिति , मार्गदर्शन और सहयोग अत्यंत प्रसंशनीय और वंदनीय रहा।

देवाधिदेव महादेव को समर्पित बोलती कलम मंच के प्रथम वार्षिक महोत्सव में मुख्य रूप से– अंतरराष्ट्रीय कवि डॉo नीरज चौधरी “नीर”, किरण अग्रवाल, आर एस लास्टम, डॉ ऋतु पांडे त्रिधा, डॉ शशि जायसवाल, डॉ शिवनाथ सिंह शिव ओमप्रकाश लटियाल, बुद्धदेव तिवारी, सोनी बरनवाल, पूनम सिंह प्रिय श्री, डा. बबिता किरण, सूर्यपाल नामदेव चंचल, रेखा शंखवार स्मृति, रश्मि शरद,ह्देश पालीवाल, उर्मिला रायकवार उर्मी, अशोक कुमार बरनवाल, प्रवीण श्री प्रखर, सुंदरम फतेहपुरी, नेहा शिवम सक्सेना, मधु गुप्ता, दिनेश दत्त पाठक, जयशंकर सिंह, कुमार महेंद्र, आर डी गौतम विनम्र, कंचन सिंह परिहार, गिरीश पांडे, कुसुम रानी सिंघल, राम सुधीर सिंह, डॉ चंद्रभान सुकुमार, आदि सभी की उपस्थिति उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक रही ।

इस यादगार और शानदार कार्यक्रम का संचालन आo कुसुम रानी सिंघल ने व आभार प्रदर्शन संजय राय “साई” जी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *