Uncategorized
Trending

मैया कात्यायनी देवी की कृपा दृष्टि

मैया तू वरदायनी देती सबको नित वरदान
कात्यायन ऋषि भक्तिमय होकर बने महान

कठिन उपासना की ऋषि किया तुम्हें प्रशन्न
मन चाहा वरदान पा ऋषि हुए थे अति मग्न

ऋषि की पुत्री रूप में प्रकट हुयी मां प्रशन्न
प्रथम पूजन ऋषि किया माता हुई मन मग्न

कात्यायनी के नाम से देवी मैया हुई प्रसिद्ध
दानवों का अत्याचार था त्राहिमाम सब ओर

शक्ति समाहित की मिल ब्रह्मा विष्णु महेश
दानव का कल्याण भक्तों को दिया वरदान

माता वृज की अधिष्ठात्री वृज को करो महान
चार भुजाएं माता की शोभित कमल तलवार

वर मुद्रा में एक है दूजी अभय मुद्रा में आज
गोपीयों ने पूजन किया कृष्णा हुए उन्हें प्राप्त

मन से पूजा जो करे इच्छित वर मिले आज
शरणागत हूं हृदय से विराजो घर मात आज

डॉ. कृष्ण कान्त भट्ट

एस वी पी सी बंगलौर कर्नाटक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *