Uncategorized
Trending

सर्वेश्वरी प्राकट्य महोत्सव का भव्य आयोजन आचार्य पीठ – अमेठी में सम्पन्न होगा।


अमेठी, उत्तर प्रदेश –
श्रीनिम्बार्क सेवासंस्थान अमेठी विश्व परिवार की ओर से यह सूचित किया जाता है कि
३१ अगस्त २०२५, रविवार को सर्वेश्वरी प्राकट्य महोत्सव का भव्य आयोजन आचार्य पीठ – अमेठी में सम्पन्न होगा।

इस महोत्सव का पावन नेतृत्व श्रीमद्जगद्गुरु निम्बार्काचार्य विद्यावारिधि श्री अतुल कुमार मिश्र जी महाराज करेंगे।
गुरुदेव के दिव्य सान्निध्य एवं आशीर्वचन से भक्तगण कृतार्थ होंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा
प्रातःकालीन सत्र

०६:०० बजे – मंगलध्वनि एवं वैदिक मंत्रोच्चारण

०७:०० बजे – श्रीराधासर्वेश्वर मंगलाचरण एवं संकीर्तन

०८:०० बजे – गुरु पूजन एवं आचार्य चरण वंदन

०८:३० बजे – गुरुदेव का प्रथम आशीर्वचन

मध्यान्ह सत्र

११:०० बजे – भजन-कीर्तन एवं प्रवचन श्रृंखला

१२:३० बजे – सामूहिक साधना एवं ध्यान

०१:३० बजे – महाप्रसाद वितरण

अपराह्न सत्र

०३:०० बजे – विशेष सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रम

०४:३० बजे – विदेश स्थित भक्तजनों हेतु ऑनलाइन सम्बोधन

०५:३० बजे – भक्ति-गीत एवं कीर्तन

सायंकालीन सत्र

०७:०० बजे – आरती एवं दीप प्रज्वलन

०७:३० बजे – गुरुदेव का आशीर्वचन

०८:०० बजे – मंगलगीत एवं महोत्सव का समापन

विशेष सूचना
नोटः आचार्य पीठ – अमेठी में गुरु माता जी के पावन प्रवास के कारण, गुरुदेव की व्यस्ततम सत्संग श्रृंखला के अंतर्गत यह सम्पूर्ण महोत्सव कार्यालय से ऑनलाइन मोड में भी प्रसारित किया जाएगा।

विदेश स्थित श्रीनिम्बार्क सेवासंस्थान अमेठी विश्व परिवार के भक्तजन इस महोत्सव से ऑनलाइन जुड़कर सीधे गुरुदेव की वाणी एवं दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे।

अपील
श्रीनिम्बार्क सेवासंस्थान, अमेठी विश्व परिवार सभी श्रद्धालु भक्तों, संत-महात्माओं एवं साधकों से करबद्ध निवेदन करता है कि वे इस दिव्य महोत्सव में सम्मिलित होकर
श्रीराधासर्वेश्वरी एवं श्रीजगद्गुरु निम्बार्काचार्य जी महाराज की कृपा एवं आशीर्वचन का लाभ प्राप्त करें।

विशेष निवेदन – इस वर्ष महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु भक्तजन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जुड़ें और घर बैठे गुरुदेव के उपदेश एवं दर्शन का आनंद प्राप्त करें।

स्थान – आचार्य पीठ, श्रीनिम्बार्क सेवासंस्थान, अमेठी (उत्तर प्रदेश, भारत)
दिनांक – ३१ अगस्त २०२५, रविवार
प्रसारण मोड – केवल ऑनलाइन

प्रेषक:
कार्यालय – श्रीनिम्बार्क सेवासंस्थान, अमेठी विश्व परिवार
श्रीनिम्बार्क सेवा संस्थान अमेठी SNSS Amethi Shrimad Jagadguru Nimbarkachary Vidyavaridhi Atul Kumar Mishra ji Maharaj

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *