जीवनधारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राम रतन श्रीवास को उत्तर छ०ग० का जोनल प्रभारी नियुक्त

बिलासपुर {छत्तीसगढ़} जीवनधारा नमामि गंगे जो जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण से संबंधित है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरि ओम शर्मा हैं जिन्होंने 10 पाइंट फार्मूला एवं G-5 के पदाधिकारियों के अनुशंसा पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) जल शक्ति, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण मंत्रालय नई दिल्ली के महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल (IAS) के आदेश पर डॉ. राम रतन श्रीवास ‘राधे राधे’ को उनके निरंतर सक्रिय एवं सेवा भाव के कारण राष्ट्रीय सचिव से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति दी गई थी अब उनके कार्य की समीक्षा करने के पश्चात् उत्तर छत्तीसगढ़ का जोनल का प्रभार सौंपा गया है। डॉ. ‘राधे राधे’ ने कहा कि निश्चित रूप से यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि डॉ. हरि ओम शर्मा एवं G-5 के पदाधिकारियों ने मुझ पर भरोसा किया है और मैं इस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। माँ गंगा की सेवा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण से मानव जीवन में सदैव खुशहाली आती है और मैं इसे निरंतर बनाए रखने का सतत् प्रयास करता रहूंगा।