केशव पब्लिशर्स से प्रकाशित डॉ. ललित त्रिपाठी की कृति ‘मेरी सीपी मेरे मोती’ का लोकार्पण

उन्नाव।
विश्वम्भर नाथ मिश्र राजकीय जिला पुस्तकालय, उन्नाव में आयोजित एक भव्य समारोह में केशव पब्लिशर्स से प्रकाशित डॉ. ललित त्रिपाठी की कृति ‘मेरी सीपी मेरे मोती’ का लोकार्पण संपन्न हुआ। इस अवसर पर तीन पुस्तकों का सामूहिक विमोचन किया गया।
कृति ‘मेरी सीपी मेरे मोती’ में लेखक ने जीवन के अनुभवों, संवेदनाओं और रिश्तों की गहराइयों को साहित्यिक रूप में प्रस्तुत किया है। समारोह में उपस्थित साहित्यकारों ने इसे मानवीय जीवन-दर्शन और आत्मिक यात्रा का अनूठा संग्रह बताया।
इस अवसर पर केशव कल्चर की महानिदेशिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा तथा संस्थापिका डॉ. दीप्ति शुक्ला ने डॉ. ललित त्रिपाठी जी एवं अन्य लेखकों को उनकी पुस्तकों ‘उन्नाव तुलसी’ तथा ‘अवधी–मैथिली लोकगीतों का तुलनात्मक अध्ययन’ के लोकार्पण पर हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाइयाँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. राकेश शुक्ल जी रहे। डॉ. गणेश नारायण शुक्ल की उपस्थिति विशेष रूप से वंदनीय रही। इस अवसर पर प्रो. के. के. मिश्र और डॉ. एच. डी. सिंह ने भी अपने व्याख्यान दिए।
समारोह में डॉ. महेश चन्द्र गुप्त, सत्य प्रकाश सिंह, शरद चन्द्र, अमरेश चन्द्र पांडेय, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. ललित पाण्डेय, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. रूपेश कुमार, अजीत कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार सिंह, अनुज कुमार तथा डॉ. ललित कुमार त्रिपाठी सहित अनेक साहित्यप्रेमी और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।