
खुशियों से महक उठता सारा घर आँगन।
बच्चों की हँसी से रोशन हो सारा जीवन।।
सपनों की ऊँचाई छूते रहें हरदम,।
माता पिता की दुआएं होती हर पल बच्चों के संग।। ✨
9 माह तक मां के गर्भ मे पलकर।
जब आते धरती पर आंखे खोलकर।।
मां की आँखें भर आती है ।
जब वो अपने बच्चे को सीने से लगाती है।।
माता पिता के जीवन का एक यही लक्ष्य ।
बच्चे हो उनके आंखों के समक्ष।।
उनके दीर्घायु,सफलता,स्वस्थ्य की करती कामना ।
यही होती है एक मां की सर्वोच्च मनोकामना।।
जीवन में सफलता के कदम चूमते चलो।
जीवन के मीठी मीठी राहों में झूमते चलो।।
बस एक यही होता माता पिता का अरमान।
बच्चों से बने माता पिता की पहचान ।।
ताउम्र नहीं होती उतनी क्षमता ।।
पर सबसे ऊंची होती एक मां की ममता ।।।
मुस्कुराते रहो जीवन में हरदम ।।
जीवन में सदा रहे खुशियां और उमंग।।
रखना हौसला आयेगी बहार ।
बच्चों को मिलता स्नेह दुलार अपार ।
श्रीमती प्रतिभा दिनेश कर
विकासखण्ड सरायपाली
जिला महासमुंद छत्तीसगढ़