दिव्य गंगा सेवा मिशन एवं SHMV फाउंडेशन द्वारा दिव्य गंगा प्रश्नोत्तरी परीक्षा का सफल आयोजन

रंगारेड्डी (तेलंगाना) / हरिद्वार।
दिव्य गंगा सेवा मिशन, हरिद्वार एवं SHMV फाउंडेशन के तत्वावधान में “दिव्य गंगा प्रश्नोत्तरी परीक्षा” का भव्य आयोजन तेलंगाना राज्य के रंगारेड्डी ज़िले में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गंगा माता की पवित्रता, स्वच्छता और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
इस अवसर पर परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा प्रथम तीन उत्तम प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. गुंडाल विजय कुमार ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा —
“गंगा माता का स्वच्छ रखना और सनातन धर्म में अवगाहन रहना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ नई पीढ़ी में संस्कृति और आस्था के बीज रोपित करती हैं।”
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाली रोजा का आभार व्यक्त किया तथा वाणी एक्सलेंट स्कूल, यजमानी के संचालकों को धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम में रोज, श्रीकांत रेड्डी, कुलई स्वामी, राजु तथा स्कूल के अध्यापकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दिव्य गंगा सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक श्री शिवेश्वर दत्त पांडे जी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आयोजकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि—
“तेलंगाना की भूमि पर गंगा माताजी के नाम से ऐसा सांस्कृतिक आयोजन होना गंगा श्रद्धा और सनातन एकता का प्रतीक है।”
प्रश्नोत्तरी परीक्षा में कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने “गंगा स्वच्छता और सनातन धर्म संरक्षण” का संकल्प लिया।
— रिपोर्ट: SHMV फाउंडेशन मीडिया सेल, तेलंगना